नागपुर, 20 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश इकाई को जल्द ही नया प्रमुख मिलेगा क्योंकि उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से खुद को इस पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
पटोले ने नागपुर में विधान भवन के परिसर में संवाददाताओं से यह बात कही, जहां राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है।
पटोले ने कहा कि कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को नए नेता के नाम का ऐलान करने के लिए अधिकृत किया है।’’
पटोले ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान से उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से मुक्त करने के लिए कहा है, क्योंकि वह चार साल से इस पद पर हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक दल के नेता का नाम भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की अब तक की सबसे बुरी हार के बाद, पार्टी सूत्रों ने दावा किया था कि पटोले ने केंद्रीय नेतृत्व से संगठनात्मक पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया था।
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.