नागपुर, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि भाजपा “मोदी” के संदर्भ वाले उनके वीडियो का विरोध कर रही है जिससे लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हट जाए।
सोमवार को एक टीवी चैनल पर प्रसारित होने और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा इसके बारे में ट्वीट किए जाने के बाद पटोले का वीडियो को व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है। पटोले ने हालांकि स्पष्ट किया कि भंडारा जिले के ग्रामीणों के साथ अपनी बातचीत में जिस ‘मोदी’ का वह जिक्र कर रहे हैं वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक स्थानीय गुंडे के संदर्भ में कर रहे हैं।
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए, पटोले ने कहा कि वह जिस गुंडे का जिक्र कर रहे हैं, उसे भंडारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन लोगों का ध्यान हटाने और माहौल खराब करने के लिए कोविड-19 मानदंडों के बावजूद भाजपा अब भी विरोध पर उतारू है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की गरिमा को जानती है और यह भाजपा ही है जो इस तरह के विरोध प्रदर्शनों से महाराष्ट्र की छवि खराब कर रही है।
पटोले ने चेतावनी दी कि कांग्रेस के जिला स्तर के नेता इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे, जो प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.