scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे जांच के लिए अस्पताल गए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे जांच के लिए अस्पताल गए

Text Size:

ठाणे, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ‘‘नियमित जांच के लिए’’ मंगलवार सुबह शहर के एक निजी अस्पताल गए।

शिंदे करीब दो घंटे बाद ज्युपिटर अस्पताल से बाहर निकले। बाहर निकलते समय कार में बैठे शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जांच के लिए आया था। मेरी सेहत ठीक है।’’

अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि शिंदे को गले में तकलीफ है।

चिकित्सक ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को बुखार और संक्रमण था जिससे उन्हें कमजोरी हो गई थी। एहतियात के तौर पर उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया।’’

इससे पहले, शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि यह एक ‘‘नियमित जांच’’ थी और इसके बाद शिंदे मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ लौट आएंगे।

उन्होंने बताया कि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि मुख्यमंत्री को डेंगू नहीं है। मुंबई में इस समय डेंगू के कई मामले सामने आ रहे हैं।

शिंदे की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन की घटक है।

शिंदे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और यहां अपने निजी आवास पर रह रहे हैं।

शिंदे पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने गांव दारे गए थे जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘महायुति’ की नयी सरकार के गठन की कवायद से नाखुश हैं लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि शिंदे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में महायुति की भारी जीत हुई थी और नयी सरकार पांच दिसंबर को शपथ लेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन महायुति गठबंधन ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है। राज्य भाजपा विधायक दल की बैठक चार दिसंबर को होगी।

शिवसेना नेताओं ने सोमवार को कहा था कि गठबंधन राजनीति की ‘‘परंपरा’’ के अनुसार, यदि मुख्यमंत्री पद भाजपा को मिलता है तो उनकी पार्टी को गृह विभाग मिलना चाहिए

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments