(प्रशांत रंगनेकर)
मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और नासिक समेत अन्य शहरी इलाकों में दैनिक मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह बात सामने आई है।
पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, नासिक और नागपुर जैसे शहरों में पिछले कुछ दिन से मुंबई की तुलना में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य की राजधानी में महामारी के प्रसार में ठहराव आया है। बुधवार को, महाराष्ट्र में 18,067 नए मामले सामने आये हैं और इनमें से 1,121 मामले मुंबई से जबकि 2,966 मामले पुणे से आए।
पिछले महीने की 26 से 31 तारीख के बीच, पुणे में पूरे मुंबई क्षेत्र की तुलना में अधिक मामले दर्ज किए। मुंबई क्षेत्र में, मुंबई शहर और पड़ोसी सेटेलाइट शहर जैसे ठाणे और नवी मुंबई शामिल है।
कोविड -19 की तीसरी लहर के दौरान पिछले महीने महाराष्ट्र में कुछ दिन रोजाना 40,000 से अधिक नए मामले सामने आए। राज्य में 21 जनवरी, 2022 को 48,270 मामले सामने आये, जो महामारी के दौरान एक दिन में सबसे अधिक थे।
ऐसा लग रहा था कि मुंबई में कोरोना वायरस की तीसरी लहर 7 जनवरी के आसपास चरम पर थी जब एक दिन में सबसे अधिक 20,971 मामले सामने आये । इसके बाद से देश की आर्थिक राजधानी में नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है।
शहर में 4 से 15 जनवरी तक हर दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आये थे। लेकिन 31 जनवरी और 1 फरवरी को मुंबई में नए दैनिक मामलों की संख्या 1,000 से कम रही।
उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को पुणे, इसके सेटेलाइट शहर पिंपरी-चिंचवड़ और नागपुर में नए मामलों की संख्या चरम पर थी। उस दिन, पुणे में 8,464, पिंपरी-चिंचवड़ में 4,943 और नागपुर में संक्रमण के 3,659 मामले सामने आये । नासिक शहर में 19 जनवरी को 1,946 मामले दर्ज किये गए थे।
भाषा
जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.