scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर बिल्डर से रुपये ऐंठे, मामला दर्ज

महाराष्ट्र: खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर बिल्डर से रुपये ऐंठे, मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, 21 मई (भाषा) ठाणे में नगर निगम अधिकारी बनकर एक बिल्डर को ‘अवैध निर्माण’ के लिए कार्रवाई की धमकी देने और उससे धन ऐंठने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार हैं।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने खुद को ठाणे नगर निगम और लोकायुक्त कार्यालय का अधिकारी बताया, तथा दावा किया कि शिकायतकर्ता का निर्माण कार्य अवैध है।

आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कथित तौर पर आठ लाख रुपये की मांग की और रुपये नहीं दिए जाने पर उसकी इमारत को ध्वस्त करने के साथ उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किए जाने की धमकी दी।

दिवा स्थित बिल्डर ने पहले उन्हें 20 हजार रुपये का भुगतान किया और फिर सोमवार को उसने मुंब्रा पुलिस से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि प्रशांत कदम, उदय बनसोडे और अमित पाटिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2) (जबरन वसूली) और 204 (खुद को लोक सेवक बताना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments