ठाणे (महाराष्ट्र), 31 जनवरी (भाषा) ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के एक सुनार को कथित रूप से धोखा देने के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन दोनों भाइयों की पुणे में आभूषण की एक दुकान है।
उल्हासनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ने 2016 से ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में काम करने वाले एक व्यक्ति से कुछ गहने बनवाए थे, लेकिन कथित तौर पर 35 लाख रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा निहारिका प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.