ठाणे, 27 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के खिलाफ कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसीबी की ठाणे इकाई ने बृहस्पतिवार को नयानगर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी) अश्विनी पाटिल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वार्ड अधिकारी (सेवानिवृत्त) दिलीप भगवान जगदले की आय व संपत्तियों की जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया।
विक्षप्ति के मुताबिक, जगदले की पत्नी को भी मामले में उकसाने के आरोप में नामजद किया गया है।
इसमें कहा गया है कि जगदले ने कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग किया और अक्टूबर 1985 से फरवरी 2016 के बीच अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 1.26 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
विज्ञप्ति के अनुसार, हालांकि मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
भाषा
पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.