scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: व्यक्ति को उसकी जमीन बेचने के लिए धमकाने के आरोप में 11 के विरुद्ध मामला दर्ज

महाराष्ट्र: व्यक्ति को उसकी जमीन बेचने के लिए धमकाने के आरोप में 11 के विरुद्ध मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति को उसकी जमीन बेचने के लिए धमकाने और उस पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक स्थानीय नेता और 10 अन्य के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी तीन फरवरी को लाठी डंडे लेकर पिंपरी गांव में स्थित उसके घर आए और उन्होंने उस पर किसी व्यक्ति को अपनी 284 एकड़ भूमि बेचने का दबाव बनाया। शील-दाईघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने जब ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने कथित तौर पर उसे और उसके दोनों बेटों को पीटा।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस के पास जाकर 11 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

भाषा यश सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments