scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : पिता-पुत्र पर भूमि विवाद को लेकर रिश्तेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र : पिता-पुत्र पर भूमि विवाद को लेकर रिश्तेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), पांच फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक रिश्तेदार को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दर्ज शिकायत के आधार पर कल्याण रेलवे पुलिस ने नासिक जिले के सिन्नार निवासी दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक, आरोपी एक पुश्तैनी जमीन को लेकर जालंधर काशीनाथ कंचार (72) को प्रताड़ित करते थे और धमकी देते थे।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने अक्टूबर, 2022 में एक ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments