scorecardresearch
Tuesday, 4 February, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: बीएमसी ने 2025-26 के लिए 74 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया

महाराष्ट्र: बीएमसी ने 2025-26 के लिए 74 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया

Text Size:

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) देश के सबसे अमीर नगर निकाय माने जाने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 74,427 करोड़ रुपये का अपना बजट पेश किया।

नगर निकाय के लिए राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक- बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी के समक्ष यहां बीएमसी मुख्यालय में अतिरिक्त नगर आयुक्तों ने बजट प्रस्तुत किया।

नगर निकाय का कार्यकाल सात मार्च 2022 को समाप्त होने के बाद से यह एक प्रशासक के अधीन है।

दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमान 74427.41 करोड़ रुपये प्रस्तावित है, जो 2024-25 के बजट अनुमान यानी 65180.79 करोड़ रुपये से 14.19 प्रतिशत अधिक है।’’

सामान्य रूप से नगर निगम आयुक्त स्थायी समिति के समक्ष बजट प्रस्तुत करते हैं, लेकिन यह तीसरा वर्ष है जब बजट प्रशासन के समक्ष पेश किया गया।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments