scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: ऐप-आधारित टैक्सी चालकों ने तीन दिन के लिए हड़ताल स्थगित की

महाराष्ट्र: ऐप-आधारित टैक्सी चालकों ने तीन दिन के लिए हड़ताल स्थगित की

Text Size:

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र गिग कामगार मंच ने शनिवार को मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में ऐप-आधारित टैक्सी चालकों की जारी हड़ताल को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया।

संगठन के अध्यक्ष केशव नाना क्षीरसागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बुधवार से जारी हड़ताल मंगलवार तक स्थगित की गई है ताकि राज्य सरकार को उनकी मांगों पर विचार करने का समय मिल सके।

उन्होंने कहा, ‘हमने हड़ताल स्थगित की है, समाप्त नहीं की है। अगर मंगलवार तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो सेवाएं फिर से बंद कर दी जाएंगी।’

क्षीरसागर ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारियों से हुई बैठक में सरकार ने समय मांगा है।

चालकों की मांगों में वाहन चालकों के लिए कल्याण बोर्ड और गिग वर्कर्स कानून बनाने, किराया निर्धारण और बाइक टैक्सी पर रोक शामिल हैं।

भाषा

राखी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments