scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के विरुद्ध एक और प्राथमिकी दर्ज

महाराष्ट्र: फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के विरुद्ध एक और प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

मुंबई, चार मार्च (भाषा) कथित रूप से की गई फोन टैपिंग के मामले में भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला के विरुद्ध दक्षिण मुंबई के एक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले आज बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्ला को पुणे में दर्ज ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तारी से छूट दे दी। शुक्ला वर्तमान में हैदराबाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली प्राथमिकी कोलाबा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।

अधिकारी ने कहा कि शुक्ला जब महाराष्ट्र के राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) की प्रमुख थीं जब कथित रूप से फोन टैपिंग कराई गई थी। राज्य में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन कथित रूप से टैप करने के संबंध में पुणे पुलिस ने शुक्ला के विरुद्ध बून्द गार्डन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बीच बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पुणे पुलिस द्वारा 25 मार्च तक शुक्ला के विरुद्ध कोई कार्रवाई करने पर रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति नितिन बोरकार की पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि प्राथमिकी में शुक्ला को अकेले निशाना बनाया गया इसलिए उन्हें अगले आदेश तक गिरफ्तारी से छूट दी जाती है।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments