scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : ‘रमी गेम’ विवाद के बाद राकांपा के मंत्री माणिकराव कोकाटे से कृषि विभाग छिना

महाराष्ट्र : ‘रमी गेम’ विवाद के बाद राकांपा के मंत्री माणिकराव कोकाटे से कृषि विभाग छिना

Text Size:

मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में देर रात हुए फेरबदल में राज्य के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक माणिकराव कोकाटे को बृहस्पतिवार को कृषि मंत्रालय से खेल एवं युवा कल्याण विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान खेल मंत्री और राकांपा नेता दत्तात्रेय भरणे नए कृषि मंत्री होंगे, जबकि कोकाटे नए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री होंगे।

अधिसूचना में कहा गया कि कोकाटे अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभागों का भी प्रभार संभालेंगे।

कोकाटे और भरणे दोनों अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के विधायक हैं। भरणे पुणे जिले के इंदापुर से विधायक हैं।

नासिक जिले के सिन्नर से विधायक कोकाटे तब मुश्किल में पड़ गए थे जब मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद में बैठकर मोबाइल फोन पर ऑनलाइन ‘रमी गेम’ खेलते हुए उनका एक वीडियो राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता रोहित पवार और जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर साझा किया।

कुछ महीने पहले उन्होंने किसानों की तुलना भिखारियों से की थी जिसे लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था।

इस साल की शुरुआत में एक अन्य राकांपा नेता धनंजय मुंडे को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से तब इस्तीफा देना पड़ा था जब उनके करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को संतोष देशमुख हत्या मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था।

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments