मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) उत्तरी मुंबई के बोरीवली इलाके में सोमवार दोपहर बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) निकाय की एक बस ने तीन वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कस्तूरबा मार्ग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बोरीवली पूर्वी के राजेन्द्र नगर में हुई और हादसे में शामिल बस बेस्ट ‘वेट’ पट्टे पर थी।
‘वेट’ पट्टे से मतलब वाहन की आपूर्ति करने वाली कंपनी ही चालक और कंडक्टर मुहैया कराती है।
अधिकारी ने कहा, “ बस ‘वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे’ पर मागाथाने डिपो की ओर जा रही थी कि तभी तीन वर्षीय महक खातून शेख अचानक बस के सामने आ गई और कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”
उन्होंने बताया कि चालक प्रकाश दिगंबर कांबले (48) को भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.