scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: ठाणे में घर की छत का प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे घायल

महाराष्ट्र: ठाणे में घर की छत का प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे घायल

Text Size:

ठाणे, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार को एक घर की छत का प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बच्चे घायल हो गए। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे कोपरी क्षेत्र के मिठबंदर रोड पर स्थित चार मंजिला इमारत में बने एक घर में हुई। इस इमारत को ‘खतरनाक’ की श्रेणी में रखा गया है।

अधिकारी ने बताया कि 30 से 35 साल पुरानी इस इमारत में 20 घर (फ्लैट) हैं, जिसमें वर्तमान में 65 लोग रहते हैं। यह इमारत फिलहाल सहकारिता विभाग के प्रशासक के नियंत्रण में है।

उन्होंने कहा कम से कम दस घरों के प्लास्टर और स्तंभों में दरारें पड़ गई हैं।

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि रविवार तड़के हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय ‘अग्निशमन कर्मी’ और ‘क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ’ की टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में प्रदीप मोहिते (46) और उनके बच्चे यश मोहिते (16) और निधि मोहिते (12) घायल हो गए और उन्हें ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार सर्वेक्षण के बाद इमारत को ‘सी-3’ श्रेणी के तहत ‘खतरनाक’ घोषित किया गया था। इसके तहत इमारत को मामूली मरम्मत की जरूरत थी।

अधिकारी ने कहा कि भवन प्रबंधन को पहले ही इमारत का संरचनात्मक ऑडिट कराने और मरम्मत कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अधिकारी ने कहा कि हादसे के बाद नगर निगम के अधिकारी इमारत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगे।

भाषा स्वाती शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments