ठाणे, 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक वाहन में गोवा से तस्करी कर लाई जा रही 50 लाख रुपये की कीमत की भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 800 पेटी जब्त की और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
ठाणे के राज्य आबकारी विभाग के अधीक्षक प्रवीण तांबे ने बताया कि एक दस्ते ने शुक्रवार शाम को एक खुफिया जानकारी के आधार पर ठाणे शहर से लगभग नौ किलोमीटर दूर मुंब्रा क्षेत्र में एक टेंपो को रोका।
उन्होंने बताया, ‘जब्त की गई आईएमएफएल गोवा में निर्मित थी। महाराष्ट्र में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है।’
उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न ब्रांड की शराब की 800 पेटी जब्त की गई।
तांबे ने कहा कि शराब तस्करी गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.