अयोध्या (उप्र), छह जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ने बुधवार को काली फिल्म की निर्माता का सिर कलम करने की धमकी दी।
हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को संबोधित करते हुए एक वीडियो बयान जारी कर कहा, ‘क्या आप चाहते हैं कि आपका सिर आपके शरीर से अलग हो जाए ।’
दास ने यह भी धमकी दी कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो ‘ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी जो नियंत्रण से बाहर हो जाएगी।’
मदुरै में जन्मी और टोरंटो की रहने वाली फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई द्वारा फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को साझा किए जाने के तुरंत बाद पूरे सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था। पोस्टर में देवी काली के वेश में एक महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है।
बुधवार को सामने आए उक्त वीडियो बयान में महंत राजू दास को फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई का नाम लेते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि ‘क्या वह सिर कटाना चाहती हैं ।’
महिला फिल्म निर्माता को जान से मारने की धमकी देने वाले महंत के विवादित वीडियो बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, ‘हमें ऐसा वीडियो मिला है और मामले की जांच की जा रही है।’
लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को लीना मणिमेकलाई के खिलाफ पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.