कोलकाता, एक फरवरी (भाषा) महाकुंभ में हुई भगदड़ में पश्चिम बंगाल के कम से कम चार लोगों की मौत हो जाने और कई अन्य के लापता हो जाने के बाद ममता बनर्जी सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे अपने राज्य के लोगों के लिए शनिवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन और ‘सिविल डिफेंस’ द्वारा एक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से संचालित ‘हेल्पडेस्क’ की स्थापना लोगों को किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सातें दिन 24 घंटे सहायता प्रदान करने के लिए की गई है।
उन्होंने बताया, ‘‘महाकुंभ मेले में राज्य से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री जा रहे हैं। उनकी सहायता के लिए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन एवं ‘सिविल डिफेंस’ ने हेल्पलाइन नंबर (033) 2214-3526 तथा टोल-फ्री नंबर 1070 के साथ 24×7 नियंत्रण कक्ष की शुरुआत की है।’’
महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में पश्चिम बंगाल के कम से कम चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जबकि नौ व्यक्ति लापता हैं।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.