scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशमहाकुंभ: सावंत ने श्रद्धालुओं को गोवा से प्रयागराज ले जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

महाकुंभ: सावंत ने श्रद्धालुओं को गोवा से प्रयागराज ले जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Text Size:

पणजी, छह फरवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को पणजी के पास कर्माली रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने वाली एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गोवा सरकार ने राज्य के श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज की मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए तीन विशेष ट्रेन की घोषणा की है।

सावंत ने करीब 1,000 श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने वाली पहली विशेष ट्रेन को कर्माली स्टेशन से रवाना किया। इस अवसर पर राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई और कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौड़े भी मौजूद थे।

सावंत ने बताया कि बाकी दो ट्रेन 13 और 21 फरवरी को गोवा से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि मांग बढ़ने पर सरकार श्रद्धालुओं को प्रयागराज की मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए और ट्रेन चलाने पर विचार कर सकती है।

सावंत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए उत्सुक थे, इसलिए गोवा सरकार ने नि:शुल्क रेल यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया।

सावंत ने बताया कि राज्य सरकार ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भोजन भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ में 24 घंटे बिताने का मौका मिलेगा, जिसके बाद उन्हें प्रयागराज से वापसी की ट्रेन लेनी होगी।

गोवा में ये विशेष ट्रेन मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना के तहत संचालित की जा रही हैं। 18 से 60 वर्ष की आयु के वे लोग, जिन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, इस योजना के तहत निशुल्क तीर्थयात्रा कर सकते हैं।

भाषा राखी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments