पटना: बिहार इस महीने खेलों के क्षेत्र में लगातार इतिहास रच रहा है. पहले सेपकटेकरा विश्व कप चैंपियनशिप, फिर 9-10 अगस्त को अंडर-20 एशियन रग्बी सेवन चैंपियनशिप के सफल आयोजन के बाद अब राजगीर में हॉकी इंडिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट — हीरो एशिया कप 2025 — होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक आयोजित होगा.
राजगीर पहले भी नवंबर 2024 में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर चुका है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस आयोजन को बिहार में हॉकी के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. इससे न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा, बल्कि हॉकी अकादमी की स्थापना से प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
बिहार सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना चला रही है. साथ ही खेल विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स अकादमियों और हर जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर भी मैदानों का निर्माण हो रहा है.
बड़े खेल आयोजनों से राजगीर और आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. होटल, रेस्तरां और स्थानीय व्यवसायों को सीधे लाभ होगा. सेपकटेकरा और रग्बी जैसे आयोजनों ने पहले ही यह साबित कर दिया है कि खेल, बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं.