महाकुंभ नगर, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में शंकराचार्यों और संत महात्माओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के कुशल संचालन के लिए शंकराचार्यों और संतों की भूमिका की सराहना भी की।
मुख्यमंत्री सबसे पहले सेक्टर-नौ में स्थित गुरुशरणानंद जी के आश्रम गए और उनसे भेंट की। इसके बाद वह आचार्यबाड़ा के अध्यक्ष और मंत्री से मिले।
योगी आदित्यनाथ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के शिविर गए जहां उन्होंने महाकुंभ में आने के लिए शंकराचार्य का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने शारदा द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती के शिविर में जाकर उनसे भी भेंट की।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.