scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के शासनकाल में माफिया चलाते थे समानांतर सत्ता : योगी

उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के शासनकाल में माफिया चलाते थे समानांतर सत्ता : योगी

Text Size:

गोरखपुर, 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साल 2017 के पहले सरकार के समानांतर राज करने वाले माफिया और भ्रष्टाचारी शासन की योजनाओं को हड़प लेते थे।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में योगगुरु ‘श्री परमहंस योगानंद जन्मस्थली स्मृति भवन’ के निर्माण कार्य के भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के माहौल में ही विकास और समृद्धि संभव है, सुरक्षा से ही विकास की सार्थकता सिद्ध होती है और सुरक्षा के बगैर समृद्धि नहीं आ सकती।

मुख्यमंत्री ने विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदेश की पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्ष 2017 के पहले (उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले) माफिया और भ्रष्टाचारी तत्व सरकार के समानांतर काम करते थे, वे शासन की योजनाओं को हड़प लेते थे।

योगी ने कहा, ‘तब किसी गरीब या व्यापारी की जमीन कब्जा कर लेना माफिया के लिए सामान्य बात थी लेकिन आज कोई कब्जा नहीं कर सकता। जबरन कब्जा करने पर लेने के देने पड़ जाएंगे। आज किसी ने बेटियों और व्यापारियों को छेड़ने की कोशिश की तो उसके लिए यमराज के घर का रास्ता खुल जाएगा।’

उन्होंने दावा किया कि साल 2017 के बाद सुरक्षा का जो ‘शानदार माहौल’ बना है, उसी का परिणाम है कि प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर जिला विकास, विरासत के संरक्षण तथा युवाओं के रोजगार की दिशा में नयी उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

योगी ने पाकिस्तान को ‘आतंकवादी राष्ट्र’ बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के जहाज को जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने निशाना बनाया, वह अब लखनऊ में बनेगी। यही नहीं, उत्तर प्रदेश में बनने वाली तोप दुश्मन को कंपाएगी। यह प्रदेश में सुरक्षा के माहौल से ही संभव हो पा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्र की लड़ाई, हम सबकी लड़ाई होनी चाहिए। ऐसा होने पर ही आध्यात्मिक विरासत और विकास सुरक्षित रह पाएंगे।’

योगी ने परमहंस योगानंद के व्यक्तित्व और योग के प्रसार में उनके वैश्विक योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वजों, परंपरा और विरासत से भटका व्यक्ति अंधकार की तरफ, काल की कोठरी में चला जाता है। विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित न करने वाले समाज का विकास बाधित हो जाता है।

उन्होंने कहा कि योगानंद जी की विरासत को सम्मान देते हुए सरकार उनकी जन्मस्थली पर योग मंदिर बना रही है।

गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर स्मारक बनाने की मुख्यमंत्री की पहल की गूंज अमेरिका के लॉस एंजिलिस तक जाएगी।

योगानंद के अनुयायी अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हैं और गोरखपुर में उनकी स्मृति में होने वाले पर्यटन विकास के कार्य से यहां पूरी दुनिया के लोग आएंगे।

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments