scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमध्य पदेश में कुछ जगह ईवीएम पहुंचने में देरी के बाद स्ट्रांगरूम पर कां​ग्रेसियों का डेरा

मध्य पदेश में कुछ जगह ईवीएम पहुंचने में देरी के बाद स्ट्रांगरूम पर कां​ग्रेसियों का डेरा

सागर व अनूपपुर में मतदान के दो से तीन दिन बाद ईवीएम पहुंचने और भोपाल के स्ट्रांगरूम की तीन घंटे बिजली गुल रहने पर सवाल उठ रहे हैं.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस जहां सरकार और मशीनरी पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है, तो दूसरी भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है कि वह हार से डरी हुई है, इसीलिए ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का भरोसा दिलाया है.

राज्य में सागर व अनूपपुर में मतदान के दो से तीन दिन बाद ईवीएम के आने और भोपाल के स्ट्रांगरूम की तीन घंटे तक बिजली गुल रहने पर चुनाव व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्ट्रांगरूम के बाहर डेरा डाल रखा है. राज्य के लगभग हर जिला मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांगरूम के बाहर कांग्रेस के टेंट लगे हुए हैं और कार्यकर्ता रतजगा कर रहे हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने शनिवार को भोपाल की पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रांगरूम का जायजा लिया, वहीं रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी स्ट्रांगरूम पहुंचे. पचौरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जहां बैठने की अनुमति दी गई है, वहां से स्ट्रांगरूम नजर ही नहीं आता. लिहाजा, चुनाव आयोग को इस मामले में कुछ बदलाव लाना चाहिए.

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि इस चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह हार नजर आ रही है, जिसके चलते वह तरह-तरह के आरोप लगा रही है, चुनाव नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने अपनी हार के लिए ईवीएम पर छेड़छाड़ के आरोप लगा रही है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने रविवार को कहा कि राज्य के स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुख्ता है, वहीं स्ट्रांगरूम को सभी की उपस्थिति में सील किया गया है. सुरक्षा बलों की तैनाती है, इसलिए किसी तरह की आशंका नहीं होनी चाहिए. जहां से ईवीएम समय से नहीं पहुंची, वहां से रिपोर्ट मंगाई गई है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

अनूपपुर जिले में बनाए गए स्ट्रांगरूम के बाहर डेरा डाले कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सर्राफ ने आईएएनएस को बताया, ‘जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक स्ट्रांगरूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षा इंतजाम से वे संतुष्टि नहीं हैं. ईवीएम मतदान के तीन दिन बाद शनिवार की शाम को आई, यह चिंताजनक बात है. प्रशासन रिजर्व बता रहा है.’

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को ट्वीट कर कार्यकताओं से खास तौर पर सतर्क रहने की अपील की थी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी कांग्रेसजन, कांग्रेस प्रत्याशियों से अपील- 11 दिसंबर मतगणना तक स्ट्रांगरूम व ईवीएम पर निगरानी रखें, विशेष सावधानी रखें.’

सागर में नायब तहसीलदार निलंबित

मध्य प्रदेश के सागर जिले में मतदान के दो दिन बाद ईवीएम पहुंचने पर नायब तहसीलदार (सहायक निर्वाचन अधिकारी) राजेश मेहरा को निलंबित कर दिया गया है. उन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है.

आधिकारिक तौर पर शनिवार देर शाम को जारी बयान में बताया गया कि, सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मतदान के दो दिन बाद जिला मुख्यालय लाई गई थी. इस मामले पर शनिवार को जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट संभागायुक्त को दी, जिस पर संभागायुक्त मनोहर दुबे ने नायब तहसीलदार को अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया.

निलंबन अवधि में मेहरा का मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त भू-अभिलेख सागर में नियत किया गया है. निलंबन काल में मेहरा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

ज्ञात हो कि, राज्य में 28 नवंबर को मतदान हुआ था और मतदान के दो दिन गुजरने के बाद शुक्रवार शाम को खुरई विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को एक बस से लाया गया था, इस बस में नंबर तक नहीं था.

इन ईवीएम पर कांग्रेस ने सख्त ऐतराज जताते हुए, मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में रखने पर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते बाद में इन मशीनों को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में रखा गया था.

share & View comments