जम्मू, 26 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में 16 साल की एक लड़की का अपहरण करने के आरोप में मदरसा शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मदरसे में अरबी की पढ़ाई कर रही लड़की को छुड़ा लिया गया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि डोडा के बथारी गांव के मुख्य आरोपी बिलाल अहमद को रामबन के रामसू इलाके में बचाव अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। बिलाल अहमद मदरसे में मौलवी है।
प्रवक्ता ने बताया कि डोडा के गंडोह गांव से अहमद के पड़ोसी रियाज अहमद को भी गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने रख अंब तल्ली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। शिकायत में कहा गया कि अहमद ने पांच महीने पहले उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और आखिरकार लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.