scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश : महिला दिवस पर महिला पुलिस करेंगी प्रदेश में यातायात प्रबंधन

मध्यप्रदेश : महिला दिवस पर महिला पुलिस करेंगी प्रदेश में यातायात प्रबंधन

Text Size:

भोपाल, सात मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को महिला पुलिसकर्मी पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ पूरे प्रदेश में यातायात प्रबंधन संभालेंगी।

मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाना और यह संदेश देना है कि वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकती हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘ कल महिला दिवस है और मध्य प्रदेश में हमारी बेटियां जो पुलिस बल में सेवारत हैं, अपने पुरुष समकक्षों के साथ पूरे प्रदेश में यातायात प्रबंधन को संभालेंगी। प्रदेश में कल से एक नयी शुरुआत होगी।’’

महिलाओं से संबंधित मुद्दों को रेखांकित करने के लिए विशेष तौर पर लैगिंग समानता को प्रोत्साहित करने के लिए आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

भाषा दिमो धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments