scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश: पराली में लगी आग की चपेट में आने से महिला की मौत, राजस्व कर्मचारी निलंबित

मध्यप्रदेश: पराली में लगी आग की चपेट में आने से महिला की मौत, राजस्व कर्मचारी निलंबित

Text Size:

सतना, 27 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले में पराली में लगी आग की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को कोटर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खम्हरिया गांव में हुई।

कोटर थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि पीड़िता जनकलाली सिंह अपने पति के साथ पहले से कटी हुई सरसों की फसल लेने खेत में गई थी।

उन्होंने बताया कि तभी पराली में आग तेजी से फैल गई और वह उसकी चपेट में आ गई।

मिश्रा के मुताबिक इसी दौरान सिंह के सिर पर रखी फसल की पोटली में आग लग गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनकलाली को उसके पति ने किसी तरह बचाया और रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस बीच, जिला प्रशासन ने इलाके के पटवारी कमलेश चौधरी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और मौके पर नहीं पहुंचने के लिए निलंबित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि चौधरी ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना के बारे में सूचित नहीं किया।

भाषा ब्रजेन्द्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments