भोपाल, नौ मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश को नौवां बाघ अभयारण्य मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को एक बाघ और एक बाघिन को छोड़कर ‘माधव राष्ट्रीय उद्यान’ का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सुरक्षा दीवार का भी उद्घाटन करेंगे।
यादव ने रविवार को एक बयान में राज्य को उपहार के रूप में नौवां बाघ अभयारण्य देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह देश का 58वां संरक्षित क्षेत्र होगा, जहां बाघों का संरक्षण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में स्थित बाघ अभयारण्य से वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
यादव ने कहा कि वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में यह मध्य प्रदेश की बड़ी उपलब्धि है।
अधिकारियों के अनुसार, माधव राष्ट्रीय उद्यान का आरक्षित वन क्षेत्र 32,429.52 हेक्टेयर है। इसका संरक्षित वन क्षेत्र 2,422 हेक्टेयर में फैला है।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.