भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दूसरे दिन का फोकस वैश्विक वस्त्र और फैशन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने पर रहा. स्पेन के गैलिसिया स्थित इंडिटेक्स मुख्यालय में हुई अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश को हरित, लागत-प्रतिस्पर्धी और ट्रेसिबल उत्पादन हब के रूप में प्रस्तुत किया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंडिटेक्स समूह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापारिक साझेदारी और सतत निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक टेक्सटाइल ब्रांड्स के साथ साझेदारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, “इंडिटेक्स की उपस्थिति से राज्य में आर्थिक विकास, रोजगार और हरित उत्पादन को गति मिलेगी.”
डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश देश के शीर्ष कच्चा कपास उत्पादक राज्यों में शामिल है, जहां हर साल करीब 18 लाख बेल्स (3 लाख मीट्रिक टन) कपास का उत्पादन होता है. इंदौर, मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन और नीमच जैसे शहर पहले से ही टेक्सटाइल क्लस्टर्स के रूप में सक्रिय हैं.
मुख्यमंत्री ने धार जिले में पीएम मित्रा योजना के तहत बन रहे मेगा टेक्सटाइल पार्क में इंडिटेक्स को गारमेंटिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने इसे सस्टेनेबल और इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग के लिए उपयुक्त केंद्र बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का अग्रणी ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादक है. निमाड़ और मालवा क्षेत्रों में GOTS-सर्टिफाइड किसान समूह सक्रिय हैं. उन्होंने फार्मर-टू-फैब्रिक वैल्यू चेन पर इंडिटेक्स के साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव भी रखा. सीएम यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार पर्यावरण, सामाजिक और सुशासन (ESG) सिद्धांतों को बढ़ावा देती है. राज्य में वॉटर रिसायक्लिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और डीसेंट वर्क स्टैंडर्ड्स जैसे कई उपाय पहले से लागू हैं, जो इंडिटेक्स की नीतियों से मेल खाते हैं.
राज्य से हर साल 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का वस्त्र और परिधान निर्यात होता है, जिसमें यूरोपीय संघ की भागीदारी प्रमुख है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिटेक्स के साथ साझेदारी से यह आंकड़ा 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है और इससे स्थानीय रोज़गार, विशेषकर महिलाओं को भी बल मिलेगा.
डॉ. यादव ने राज्य की नवीन औद्योगिक और निर्यात नीति – 2025 की जानकारी दी, जिसमें भूमि पर 90% सब्सिडी, मशीनरी पर 40% पूंजी सहायता, ग्रीन टेक्नोलॉजी पर 50% सब्सिडी और ब्याज पर सहायता जैसे कई लाभ शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने इंडिटेक्स को पीएम मित्रा पार्क में सप्लाई चेन एंकर बनने का आमंत्रण दिया. साथ ही उन्होंने ऑर्गेनिक कॉटन ट्रेसिंग प्लेटफॉर्म और ESG-सर्टिफाइड MSMEs के साथ मिलकर वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने का सुझाव भी दिया.
गौरतलब है कि स्पेन की इंडिटेक्स दुनिया की सबसे बड़ी फैशन रिटेल कंपनियों में शामिल है. इसके अंतर्गत ज़ारा, मैसिमो दुत्ती, बेरशका और बुल एंड बीयर जैसे प्रमुख ब्रांड आते हैं. भारत में यह टाटा समूह के साथ मिलकर काम करती है.