scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच की सीढ़ियां टूटी

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच की सीढ़ियां टूटी

Text Size:

भोपाल, 19 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को अशोक नगर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान मंच की सीढ़ियां टूट जाने के कारण गिरने से बाल-बाल बच गए।

करीला स्थित एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में यादव सीढ़ियों पर खड़े होकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे कि अचानक लकड़ी की सीढ़ियां टूट गईं।

घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत यादव को पकड़कर जमीन पर गिरने से बचा लिया।

कार्यक्रम में मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक बृजेंद्र यादव भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले करीला स्थित मां जानकी मंदिर में पूजा की और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments