भोपाल, 10 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के भोपाल में विरोध-प्रदर्शन के दौरान मंच गिरने से कांग्रेस से सात नेता सोमवार को घायल हो गए।
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब पार्टी नेता मध्यप्रदेश विधानसभा की ओर मार्च करने से पहले रंगमहल चौराहे के पास प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई, तब राज्य सरकार की ‘किसान विरोधी’ नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था।
सिंह ने बताया कि हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योजना के अनुसार विधानसभा की ओर मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पानी की बौछारों का इस्तेमाल करके रोक दिया।
भोपाल जोन एक की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे ने कहा, ‘हमने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है और अपना काम कर रहे हैं।’
घायलों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर एडीसीपी ने कहा कि वह जांच करेंगी और फोन काट दिया।
टीटी नगर के पुलिस उपायुक्त (एसीपी) चंद्र शेखर पांडे और थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर अरजरिया को किए गए फोन कॉल का जवाब नहीं मिला।
भाषा
दिमो पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.