इंदौर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 14 सितंबर (रविवार) को मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की नर्मदा परिक्रमा यात्राओं पर केंद्रित पुस्तक का इंदौर में विमोचन करेंगे.
पटेल ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि भागवत हिंदी दिवस के अवसर पर उनकी पुस्तक ‘परिक्रमा कृपा सार’ का विमोचन करेंगे और इस मौके पर समाज के अलग-अलग तबकों के करीब 2,000 लोगों के मौजूद रहने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, “मुझे नर्मदा नदी से विशेष लगाव है और मेरी यह पुस्तक मेरे जीवन की दो महत्वपूर्ण नर्मदा परिक्रमा यात्राओं से प्रेरित है. इन यात्राओं के अनुभवों और भावनाओं का संग्रह ही इस पुस्तक के रूप में सामने आया है. पुस्तक में मेरे समसामयिक लेखों का संकलन है.”
पटेल के पास श्रम विभाग के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग हैं. पटेल ने बताया कि उन्होंने पहली नर्मदा परिक्रमा 1994 से 1996 के बीच अपने गुरु श्री श्री बाबाश्री जी के मार्गदर्शन में की थी, जबकि दूसरी नर्मदा परिक्रमा 2005 में अपनी पत्नी और सहयोगियों के साथ की थी.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ‘नदियों के मायके’ के तौर पर भी मशहूर है और वह अब तक सूबे से निकलने वाली 106 नदियों के उद्गम स्थल तक पहुंच चुके हैं.
पटेल ने बताया कि उनकी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर राज्य की 108 नदियों के उद्गम स्थलों से संग्रहित पवित्र जल नर्मदा नदी को समर्पित किया जाएगा.