इंदौर, 22 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या के दो मामलों का खुलासा करते हुए मृतकों के कुल चार नजदीकी रिश्तेदारों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि खुड़ैल थाना क्षेत्र में चमन जाटव (28) की 16 और 17 अक्टूबर की दरम्यानी रात में कर दी गयी हत्या के आरोप में उसके पिता रमेश जाटव और भाई विनय जाटव को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पेशे से वाहन चालक चमन जाटव को उसके पिता और भाई ने किसी भारी चीज से कई वार करके कथित तौर पर जान से मार डाला क्योंकि वह शराब पीकर घर में आए दिन विवाद और तोड़-फोड़ करता था।
चौधरी ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को रेवती लिल्लोरे (64) की कर दी गयी हत्या के मामले में उनके बेटे राजेन्द्र लिल्लोरे और बहू रेखा (64) को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पैतृक संपत्ति के विवाद में 64 वर्षीय महिला पर क्रिकेट के बल्ले और साइकिल के टायर में हवा भरने के पंप से कथित हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई थी।
डीएसपी ने बताया,‘‘दोनों मामलों में आरोपियों ने हत्या के सबूत मिटाते हुए यह जताने की कोशिश की कि 28 वर्षीय पुरुष और 64 वर्षीय महिला ने अलग-अलग हादसों में घायल होने के बाद दम तोड़ा, लेकिन हमें हाल ही में मिली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सारा भेद खुल गया।’’
उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धाराओं 302 (हत्या) और 201 (वारदात के सबूत मिटाना) के तहत गिरफ्तार किया गया और विस्तृत जांच जारी है।
भाषा हर्ष राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.