scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश : असीरगढ़ किले के पास खेतों में 'छिपे खजाने' की तलाश में लोगों ने की खुदाई

मध्यप्रदेश : असीरगढ़ किले के पास खेतों में ‘छिपे खजाने’ की तलाश में लोगों ने की खुदाई

Text Size:

भोपाल, आठ मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन ने ‘छिपे खजाने’ की तलाश में कुछ लोगों द्वारा असीरगढ़ किले के आसपास की जमीन खोदने के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार अभिनेता विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ में असीरगढ़ किले के चित्रण से छिपे खजाने की अफवाहों के बाद, पिछले कुछ दिनों में जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर 15वीं सदी के इस किले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

बुरहानपुर के जिलाधिकारी हर्ष सिंह ने कहा, ‘‘मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने सोने के सिक्कों की तलाश में किले के आसपास के खेतों में खुदाई की है। मैंने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को मौके पर जाने के लिए कहा है।’’

उन्होंने कहा कि अगर लोगों को कुछ सिक्के मिलते भी हैं, तो वे पुरातात्विक महत्व के होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने एसडीएम से जांच करने और खुदाई की गतिविधि को रोकने के लिए कहा है। अगर प्रशासन को लोगों के पास सिक्के मिलते हैं और यह साबित हो जाता है कि वे किले के पास पाए गए थे, तो उन्हें सरकारी संपत्ति माना जाएगा।’’

किले के पास रहने वाले वसीम खान ने कहा कि कई लोग असीरगढ़ किले के आसपास पहुंचे और उन्होंने स्थानीय अधिकारी को खुदाई के बारे में सूचित किया है।

सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग अपने मोबाइल फोन पर टॉर्च लेकर असीरगढ़ किले के आसपास खुदाई करते हुए दिख रहे हैं।

सूत्रों ने कहा है कि ‘छावा’ में किले के चित्रण से कथित तौर पर छिपे हुए खजाने के बारे में अफवाह फैलने के बाद लोग इलाके में पहुंचे।

भाषा

दिमो, रवि कांत नेत्रपाल रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments