scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश: मंत्री ने भोजनालय में हंगामा करने के आरोप पर कहा, ‘निरीक्षण के लिए गए थे’

मध्यप्रदेश: मंत्री ने भोजनालय में हंगामा करने के आरोप पर कहा, ‘निरीक्षण के लिए गए थे’

Text Size:

ग्वालियर, पांच मई (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ग्वालियर के एक रेस्तरां में हंगामा करने के आरोपों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि वह खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ भोजनालय का निरीक्षण करने गये थे।

मंत्री और उनके समर्थकों पर रेस्तरां में कर्मचारियों के साथ मारपीट व हंगामा करने का आरोप है।

रेस्तरां के मालिक संजय अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया था कि मंत्री के समर्थक इस बात से नाराज थे कि पटेल के लिए ऊपर की मंजिल पर टेबल बुक की गई थी।

अरोड़़ा ने दावा किया कि उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और करीब एक घंटे तक रेस्तरां में हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस भी रेस्तरां में पहुंची और उनके छोटे भाई को ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय व्यापारियों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका। अरोड़ा ने बताया, “इसके बाद खाद्य विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की।”

रेस्तरां के मालिक ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे उन्हें फोन आया कि कुछ लोग रेस्तरां में घुसे और दावा कर रहे हैं कि उनमें से एक मंत्री है।

अग्रवाल ने कहा, “मुझे बताया गया कि उन्होंने (मंत्री और समर्थकों को) परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी है।”

सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वह निरीक्षण के सिलसिले में वहां (रेस्तरां) गए थे।

उन्होंने बताया, “रविवार को ग्वालियर पहुंचने पर मैंने कई काम किए, जिनमें मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों का निरीक्षण करना शामिल है। मैंने खाद्य विभाग के काम की भी समीक्षा की।”

पटेल ने बताया, “रेस्तरां में नियमित निरीक्षण किया गया था। नमूने लेने के दौरान मेरा मौजूद रहना उचित था। मेरे सामने ही खाना पकाने के तेल का सैंपल फेल हो गया। इसकी रिकॉर्डिंग भी की गयी है।”

मंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप कानूनी कार्रवाई से बचने की साजिश है।

उन्होंने कहा, “खाने की अन्य चीजों के नमूने भी लिए गए और उनकी जांच की जाएगी। हम व्यवस्था में सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।”

पटेल ने कहा कि दबाव की राजनीति के कारण गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं रोकी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जांच के नतीजे आने से पहले ही आरोप लगाए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि वे (रेस्तरां के मालिक) अन्य सीसीटीवी फुटेज दिखा रहे हैं, लेकिन नमूने लिये जाने के दौरान की फुटेज नहीं दिखा रहे हैं।

पटेल ने कहा, “मैं वहां (रेस्तरां) खाना खाने नहीं गया था। मैं मप्र विधानसभा अध्यक्ष के घर पर एक शादी के ‘रिसेप्शन’ में गया था और वहां खाना खाया था। आरोप झूठे हैं।”

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments