राजगढ़ (मप्र), 19 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर कस्बे में शनिवार को एक दिवानी न्यायाधीश की 75 वर्षीय नानी की हत्या का मामला सामने आया। बुजुर्ग महिला का शव उनके घर में पाया गया। पुलिस ने बताया कि उनके कान से बाली खींचकर निकाली गई, जबकि अन्य कीमती सामान और नकदी को छुआ नहीं गया।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक सावित्री बाई राठौर की नातिन शिवानी राठौर रतलाम के जौरा में दिवानी न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं।
सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया, ‘‘सावित्री बाई राठौर की गला घोंटकर हत्या की गई। कान से बाली खींचकर निकाली गई। कान से खून बह रहा था। यह लूट का मामला नहीं लगता, क्योंकि उनके गले में पहनी सोने की चेन, पायल, बिछिया और पचास हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान को छुआ नहीं गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अधिक जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जांच के लिए फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को बुलाया गया है। एसआईटी भी मामले की जांच कर रही है।’’
पुलिस के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा खुला था, हालांकि राठौर के परिचितों ने बताया कि वह दरवाजा खुला रखकर सोई थीं।
मृतका के सबसे छोटे बेटे गोपाल राठौर ने बताया कि वह घर में अकेली रहती थीं। यह उनका पुश्तैनी घर था।
भाषा सं दिमो शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.