scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 215 कैदियों को रिहा करेगी

मध्य प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 215 कैदियों को रिहा करेगी

Text Size:

भोपाल, 25 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस पर जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 215 कैदियों को रिहा करेगी। राज्य के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हालांकि बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत उम्रकैद की सजा काटने वाले को रिहा नहीं किया जाएगा।

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि गणतंत्र दिवस पर रिहा होने वाली पांच महिलाओं सहित इन कैदियों की शेष सजा इनके अच्छे आचरण के कारण माफ की जा रही है।

मध्य प्रदेश सरकार हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर जेलों से चुनिंदा कैदियों को उनके अच्छे आचरण और अन्य मापदंडों के आधार पर रिहा करती है।

गृहमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि वे (कैदी) जेलों से रिहा होने के बाद अपराध से दूर रहकर और राष्ट्रीय निर्माण में योगदान देकर समाज में अपना पुनर्वास करेंगे।’’

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments