उज्जैन, पांच मई (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में स्थापित वायु गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली में सोमवार को आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी रोशन सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मंदिर के नियंत्रण कक्ष की छत पर स्थापित वायु गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की बैटरी में ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगी। अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण कुछ समय के लिए दर्शन रोक दिए गए थे लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने के तुरंत बाद श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दे दी गयी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है।
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.