scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश: जबलपुर में बाल सुधार गृह के गार्ड की पिटाई कर आठ नाबालिग फरार

मध्यप्रदेश: जबलपुर में बाल सुधार गृह के गार्ड की पिटाई कर आठ नाबालिग फरार

Text Size:

जबलपुर, चार फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक बाल सुधार गृह के सुरक्षा गार्ड की कथित तौर पर पिटाई करने के बाद आठ नाबालिग अपराधी फरार हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात को गोकलपुर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में हुई।

नगर पुलिस अधीक्षक (रांझी) विवेक कुमार गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नाबालिगों ने सुरक्षा गार्ड के सिर पर लोहे के ताले से वार किया और चाबियां छीन कर सुधार गृह से भाग निकले।

उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश जारी है।

अधिकारी ने बताया कि फरार नाबालिगों में से सात जबलपुर जिले के ही हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड की शिकायत के बाद रांझी थाने में फरार नाबालिगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments