राजगढ़ (मप्र), आठ फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सप्ताह पहले अज्ञात आरोपी द्वारा बलात्कार का शिकार हुई मूक-बधिर नाबालिग लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नरसिंहगढ़ कस्बे में सरकारी विश्राम गृह के पीछे झोपड़ी में रहने वाली नाबालिग लड़की (11) एक फरवरी को लापता हो गई थी और अगले दिन वह जंगल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली।
नरसिंहगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) उपेंद्र भाटी ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण पीड़िता की हालत बहुत खराब थी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को पहले नरसिंहगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दो फरवरी को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां उसकी दो सर्जरी की गईं।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन शुक्रवार रात 10 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाटी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता से बात करने के लिए सांकेतिक भाषा के विशेषज्ञों को बुलाया था ताकि आरोपी की पहचान की जा सके लेकिन गंभीर अंदरूनी चोटों के कारण पीड़िता बेहोश थी।
भाटी ने बताया कि पुलिस सुराग तलाश रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। शनिवार दोपहर को नरसिंहगढ़ में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया।
भाषा सं दिमो सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.