scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश : आयकर की छापेमारी के दौरान घर में मिले मगरमच्छ, वन विभाग ने बचाया

मध्यप्रदेश : आयकर की छापेमारी के दौरान घर में मिले मगरमच्छ, वन विभाग ने बचाया

Text Size:

भोपाल, 10 जनवरी (भाषा)मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक घर में आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान मगरमच्छ होने का पता लगाया था जिसके बाद शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बचा लिया।

मध्यप्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में सूचित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। हम अदालत को उनके बारे में सूचित करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे।’’

श्रीवास्तव ने हालांकि यह नहीं बताया कि कितने मगरमच्छों को बचाया गया या घर का मालिक कौन है।

एक शीर्ष आयकर अधिकारी ने कहा कि सागर में बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और पूर्व भाजपा पार्षद राजेश केसरवानी से जुड़े स्थानों पर तलाशी ली गई। लेकिन उन्होंने मगरमच्छों के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक चार मगरमच्छों को बचाया गया है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments