भोपाल, 10 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने परिसर में प्रदर्शन किया और सत्र को बढ़ाने की मांग की।
बजट सत्र का समापन 24 मार्च को होगा और सत्र के दौरान नौ बैठकें होंगी।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां लिये और काले मास्क पहनकर विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए।
सिंघार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं के पास रोजगार नहीं है, किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही, राज्य के लोगों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है और गर्मियों में पानी नहीं मिल रहा है। सरकार को सत्र की अवधि बढ़ानी चाहिए ताकि विधायक चर्चा कर सकें और इन सभी मुद्दों को उठा सकें।’’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार चर्चा से भाग रही है क्योंकि वह भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को दबाना चाहती है।
सिंघार ने कहा कि लोकायुक्त पुलिस और आयकर विभाग ने राज्य परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल से आय से अधिक संपत्ति बरामद की है और कांग्रेस विधायक परिवहन विभाग के कथित घोटाले के इस मुद्दे उठाएंगे।
भाषा खारी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.