scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश के CM शिवराज बोले — अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन के नए युग की शुरुआत की थी

मध्य प्रदेश के CM शिवराज बोले — अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन के नए युग की शुरुआत की थी

वाजपेयी को भाजपा को लोकप्रिय बनाने और छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है, इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान की.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी को बुधवार को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सुशासन के एक नए युग की शुरुआत की और उनका जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित था.

2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पूर्व पीएम का लंबी बीमारी के बाद 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

चौहान के साथ मध्य प्रदेश बीजेपी इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों ने भोपाल में शौर्य स्मारक चौराहे पर स्थित वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

चौहान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नए भारत के शिल्पी और सुशासन के प्रणेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. अटल जी प्रतिपल भारत की भूमि तथा जनता के हृदय में स्पंदित हैं. उनके व्यक्तित्व की ओजस्विता, साहित्यिक प्रस्फुटन तथा दूरगामी दृष्टि अभूतपूर्व है. वह सदैव हमें जनकल्याण के मार्ग पर निर्बाध रुप से चलने की प्रेरणा देते रहेंगे.’’

सुबह प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने राज्य पार्टी कार्यालय में वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और पार्टी और राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद किया.

वाजपेयी को भाजपा को लोकप्रिय बनाने और छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है, इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मैं भी शामिल हूं. उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ. उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और इसे विभिन्न क्षेत्रों में 21 वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’

नड्डा ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के कोटिशः कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, सेवा व सुशासन के पथ प्रदर्शक, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं. उन्होंने भारत में नए राजनीतिक युग का सूत्रपात किया. गरीब कल्याण के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारा पथ प्रशस्त करेगा.’

वाजपेयी को 2015 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था.

वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे. वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था. इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने 13 महीने तक इस पद को संभाला. वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया.


यह भी पढ़ें: क्या मोदी के लाल किले पर लौटने की बात पार्टी नेताओं को 75 साल की उम्र में ‘रिटायरमेंट’ से राहत देगी


 

share & View comments