इंदौर, 20 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रशासन ने शुक्रवार को अनूठा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे के लिए सीमेंट-कंक्रीट की एक नवनिर्मित सड़क को हेलीपेड की तरह इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शहर के लव-कुश चौराहे से बाईपास तक बन रही करीब नौ किलोमीटर लंबी सड़क के एक नवनिर्मित हिस्से पर मुख्यमंत्री यादव का हेलीकॉप्टर उतरा और यहीं से आगर के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की बनाई जा रही 60 मीटर चौड़ी सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपये है।
आईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रामप्रकाश अहिरवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अफसरों के निरीक्षण के बाद इस सड़क को मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारे जाने के लिए सुरक्षित पाया गया।’
उन्होंने बताया कि सड़क को आम लोगों के आवागमन के लिए अभी खोला नहीं गया है।
चश्मदीदों ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के मद्देनजर सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस बीच, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारे जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, ‘कर्ज, अपराध, भ्रष्टाचार और ‘कमीशन’ के प्रदेश में सड़कों को लेकर भी नए खुलासे हुए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि भ्रष्टाचार के खुले व्यापार से बनी ऐसी सड़कों पर भी आपका हेलीकॉप्टर जरूर उतरेगा।’’
भाषा हर्ष आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.