भोपाल, नौ सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत की मंगलवार को सराहना की और कहा कि उनका जीवन लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है।
अनुभवी नेता राधाकृष्णन (67) ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
यादव ने विश्वास जताया कि राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद की गरिमा बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश प्रगति की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। इसे नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति का मार्गदर्शन भी मिलेगा।’’
भाषा ब्रजेन्द्र सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.