शहडोल, 22 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक सरकारी डॉक्टर की पिटाई करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें से एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 16 और 17 मई की दरम्यानी रात को हुई जब डॉक्टर कृष्णेंदु द्विवेदी और कुछ गश्ती पुलिसकर्मियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से हाथापाई हुई।
द्विवेदी की पत्नी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी शिकायत में कहा कि बाद में पुलिस ने डॉ. द्विवेदी को हिरासत में ले लिया और हवालात में उनकी पिटाई की, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, एमपी मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन, शहडोल शाखा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के शहडोल चैप्टर के अध्यक्ष ने बाद में डॉक्टर पर कथित हमले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी डॉ. केदार सिंह ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोहागपुर के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अरविंद शाह को मामले की जांच करने और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संगठन इस मामले के संबंध में 24 मई को सोहागपुर एसडीएम के कार्यालय में अपना बयान दर्ज करा सकता है।
द्विवेदी की पत्नी रत्नामाला मिश्रा ने सोहागपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस पर उनके पति को पीटने और उन्हें हवालात में डालने का आरोप लगाया गया था।
अधिकारी के मुताबिक, मिश्रा ने कहा कि उनके पति चल नहीं सकते हैं क्योंकि हमले के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। मिश्रा ने घटना की जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शहडोल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक दीवान ने कहा कि डॉ. द्विवेदी की पत्नी की शिकायत पर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शुभावंत चतुर्वेदी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एएसपी ने बताया कि एएसआई चतुर्वेदी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एएसआई की रिपोर्ट पर डॉ. द्विवेदी और दो अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.