भोपाल, 20 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 24 जनवरी को खरगोन जिले के महेश्वर में होगी। यह बैठक होलकर राजवंश की महारानी लोकमाता अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि स्वरूप होगी।
यादव ने कहा, ‘‘लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वह अपनी कर्तव्य परायणता, धर्मपरायणता, सुशासन और उदारता के लिए जानी जाती थीं। हम उनकी 300वीं जयंती वर्ष में 24 जनवरी को महेश्वर में मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं। अहिल्याबाई होलकर को समर्पित मंत्रिमंडल की इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।’’
किलों के लिए प्रसिद्ध महेश्वर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है। यह भोपाल से लगभग 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
भाषा आशीष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.