scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद ने बाघ अभयारण्य के ‘बफर एरिया’ को विकसित करने की योजना मंजूर की

मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद ने बाघ अभयारण्य के ‘बफर एरिया’ को विकसित करने की योजना मंजूर की

Text Size:

भोपाल, 22 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को राज्य में बाघ अभयारण्य के ‘बफर एरिया’ को विकसित करने की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।

‘‘बाघ अभयारण्य के बफर एरिया का विकास’’ नामक इस योजना में जंगली जानवरों की सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘बफर एरिया’ में संवेदनशील स्थानों पर ‘चेन लिंक फेंसिंग(जालीदार घेरा)’ के निर्माण का प्रस्ताव है।

एक अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 से 2027-28 तक के लिए 145 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली इस योजना को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दी।

इस योजना में जंगली जानवरों के लिए चारागाह और जल स्रोत विकसित करने एवं उनका चिकित्सा उपचार तथा स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है।

अधिकारी ने बताया कि कौशल उन्नयन के लिए नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में नौ बाघ अभयारण्यों से सटे बफर क्षेत्रों में बाघों की संख्या पिछले चार वर्षों में 526 से बढ़कर 785 हो गई है।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments