scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के दतिया में मिनी ट्रक नदी में गिरने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के दतिया में मिनी ट्रक नदी में गिरने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत, कई घायल

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है और इस घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के दतिया में बुधवार को एक मिनी ट्रक के नदी में गिर जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के पास हुई. मिनी ट्रक में करीब 30 लोग सवार थे.

दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने कहा, “लगभग 30 लोगों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक जिले के बुहारा गांव के पास एक नदी में गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ये लोग ग्वालियर जिले के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ जिले के जतारा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.”

मरने वालों में तीन बच्चे, एक युवक और एक महिला शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा.

इस बीच, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है और इस घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है, ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था, उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई.”

उन्होंने आगे कहा, फंसे लोगों को बचाया गया है, 5 लोगों की मृत्यु हुई और 2 घायलों को अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से पूछताछ जारी है.

हालांकि, परिवार के सदस्यों ने कहा कि नदी में अभी भी एक और व्यक्ति हो सकता है जिसके लिए बचाव के प्रयास जारी हैं.

अधिकारी ने कहा कि मौके पर एक निर्माणाधीन पुल था और प्राथमिक तौर पर यह वाहन चालक की लापरवाही थी, लेकिन निर्माण एजेंसी को डायवर्जन प्वाइंट पर सावधानी का बोर्ड लगाना चाहिए था.

उन्होंने कहा, मामले की जांच चल रही है और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, मानवाधिकार आयोग ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को भेजा नोटिस


share & View comments