scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशभोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पाया गया, MP में राजनीतिक 'पारा' चढ़ा

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पाया गया, MP में राजनीतिक ‘पारा’ चढ़ा

जिला कलेक्टर ने कहा, सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां ​​आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है."

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भोपाल में सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, अधिकारियों ने मंगलवार सुबह सूचित किया.

सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई थी. भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि आग बुझाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सेना साथ आई.

जिला कलेक्टर ने कहा, सीआईएसएफ, सेना सहित सभी एजेंसियां ​​आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और इस पर काबू पा लिया गया है.”

भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि, “प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है, लेकिन इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर दी गयी है.”

हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया, “आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार है, जिससे बाद में आग लगने की आशंका है, लेकिन टीमें काम कर रही हैं. फिलहाल, (भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की) कोई जरूरत नहीं है.”

शुरुआत में आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी और बाद में सोमवार को इमारत की छठी मंजिल तक फैल गई.

इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी.

उन्होंने कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीएम ने पीएम से भी बात की और सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी.”

सीएम चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और आग बुझाने के लिए वायु सेना से मदद मांगी. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की, उन्हें घटना की जानकारी दी और आवश्यक मदद मांगी.

रक्षा मंत्री के निर्देश पर भारतीय वायुसेना के एएन 32 और एमआई-15 विमानों को आग बुझाने के अभियान के लिए भोपाल भेजा गया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें आग लगने की घटना की जानकारी दी.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

इसके अलावा, सीएम ने आग के प्रारंभिक कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति की घोषणा की.

समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव (पीएस) शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव (पीएस) पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) सुखबीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) फायर शामिल हैं.

जांच में प्रारंभिक कारण मिलने के बाद कमेटी सीएम चौहान को रिपोर्ट सौंपेगी.

राजनीति का माहौल गर्म 

इस घटना ने राज्य में राजनीतिक माहौल भी गर्म कर दिया है, विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ आरोपों की एक श्रृंखला शुरू कर दी है.

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्विटर पर लिखा, “यह हमारा स्वास्थ्य निदेशालय है. यह प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन से संचालित होता है. आज इसमें फिर आग लग गई.”

उन्होंने आगे लिखा, ”मुख्यमंत्री चौहान, मेरा सीधा सवाल है कि आग लगी है या लगायी गयी है? क्योंकि आमतौर पर माना जाता है कि सरकार ऐसी ‘कार्रवाई’ चुनाव से पहले सबूत मिटाने के लिए करती है. अब बीजेपी को चाहिए यह भी बताएं कि पुरानी आग की घटना में अपराधी कौन थे. कितने लोगों को सजा मिली?”

उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष (पीसीसी) अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट किया, ”आज जब प्रियंका गांधी ने जबलपुर में संबोधित करते हुए घोटालों को लेकर हमला बोला, तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई, जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं.”

उन्होंने ट्विटर पर आगे लिखा, ”क्या आग के बहाने घोटालों के दस्तावेजों को जलाने की साजिश है?


यह भी पढ़ें: गलवान हिंसा की बरसी से पहले झड़प का वीडियो लीक, इसके पीछे बीजिंग और इस्लामाबाद के हाथ होने की आशंका


share & View comments