scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेश'कुत्ता बन, भौंक,' भोपाल में युवक के गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए कहने वालों के घर चला बुलडोजर

‘कुत्ता बन, भौंक,’ भोपाल में युवक के गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए कहने वालों के घर चला बुलडोजर

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी- फैजान खान, समीर खान और साहिल उर्फ सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया और सीएम के आदेश पर मिसाल पेश करने के लिए तीनों आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भोपाल से आए वायरल वीडियो में एक शख्स के गले में पट्टा लगाकर उसे कुत्ता बनाकर उसके साथ मार-पीट का वीडियो सामने आने के बाद एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल पुलिस आयुक्त को इस घटना की जांच कर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

कथित वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की शर्ट पहने एक युवक को कुछ लोग कुत्ता बनाकर उसके गले में पट्टा डाल रखा है जिसे वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने हाथ में पकड़ रखा हैं. वीडियो में मौजूद अन्य लोग उसे कुत्ते की तरह भौंकने को भी कहते है.

बार-बार माफ़ी मांगने को बोलने के लिए कहने पर युवक कहता है, ‘सॉरी… मैंने कुछ नहीं किया.’

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपी- फैजान खान, समीर खान और साहिल उर्फ सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया. बता दें कि आरोपी के घर पर बुलडोज़र चलाया गया और घर तोड़ दिया गया.

 

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि एक इंसान के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है. मैंने भोपाल पुलिस आयुक्त को (वायरल वीडियो की) सत्यता प्रमाणित करने और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

टीला जमालपुरा इलाके में युवक की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में डीसीपी रियाज इकबाल ने कहा कि एक महीने पहले की घटना का एक वीडियो कल रात से वायरल हुआ. मामले को संज्ञान में लेते हुए हमने जबरन धर्मांतरण, अपहरण के आधार पर FIR दर्ज़ की है. 6 लोगों का नाम सामने आया है जिसमें 3 का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. इन तीनों को हिरासत में लिया गया है.

वीडियो में ग्रुप के एक व्यक्ति को कहते हुए सुना जा सकता है, “माफ़ी मांगो… कुत्ते की तरह भौंकना है…भागना नहीं… साहिल भाई जो भी कह रहे हैं, बस वही करो…”.

वीडियो में देखा जा सकता है पीड़ित युवक कुत्ते की तरह बैठ कर आरोपियों के सामने गिरगिराता हैं कि “साहिल भाई मेरे बाप हैं, मेरे बड़े भाई हैं. मेरी मां उनकी मां, उनकी मां मेरी मां है.”

बता दें कि वीडियो के वायरल होने बाद बजरंग दल के सदस्यों ने जमालपुरा थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की.


यह भी पढ़ें: आरोपी के खिलाफ ‘सीधा सबूत नहीं’ – गुजरात की अदालत ने गोधरा मामले में 35 लोगों को क्यों बरी किया


share & View comments